काठमांडू, 01 अप्रैल, (वीएनआई) नेपाल में बीते रविवार को हुई बारिश और भयंकर तूफान में अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है जबकी 400 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
नेपाल के दक्षिणी जिले बारा और पास के परसा में शाम के समय आये तूफान ने भारी तबाही मचाई है। तूफान ने इन इलाकों में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। सड़कों पर पानी भरा हुआ है, यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इन जिलों में स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ नेपाल आर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटी है। वहीं नेपाल आर्मी के प्रवक्ता यम प्रसाद ढकाल से बताया कि आपात स्थिति में तैनाती के लिए 2 एमआई 17 हेलीकॉप्टर को स्टैंडबाई मोड में रखा गया है। प्रभावित इलाकों में 100 से अधिक सैन्यकर्मियों को तैनात किया गया है, राहत और बचाव कार्य जारी है।
No comments found. Be a first comment here!