नई दिल्ली, 10 जून, (वीएनआई) हाल ही के समय में लद्दाख में भारत-चीन में उपजे तनाव को लेकर जारी बातचीत के बीच चीन ने आज कहा कि, सीमा पर हालात सामान्य बनाने के मकसद से 6 जून को दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच 'सकारात्मक बातचीत' के बाद दोनों देशो के सैनिकों ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बताया कि चीन-भारत सीमा के पश्चिमी क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर दिल्ली और बीजिंग प्रभावी रूप से राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से संवाद कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि सीमा पर स्थिति सहज बनाने के लिए दोनों तरफ कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, हाल में चीन और भारत के बीच कूटनीतिक और सैन्य माध्यम से सीमा पर स्थिति के बारे में प्रभावी बातचीत हुई और सकारात्मक सहमति बनी।
गौरतलब है आज सैन्य वार्ता के दूसरे दौर के पहले, शांतिपूर्ण तरीके से सीमा गतिरोध को खत्म करने के इरादे से भारत और चीन की सेना ने पूर्वी लद्दाख के कुछ इलाके से पीछे हटने का फैसला किया है।
No comments found. Be a first comment here!