अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव मे अब डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार की कमान संभाल ली है उनके बच्चों ने

By Shobhna Jain | Posted on 22nd Jun 2016 | देश
altimg
वाशिंगटन, 22 जून (अनुपमाजैन/वीएनआई) अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव मे रिपब्लिकन पार्टी के चर्चित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव की बागडोर अब उनके परिवार और बच्चे प्रमुखता से संभालने लगे है.मीडिया रिपोर्टो के अनुसार चुनाव प्रचार मे पिछले कुछ दॉव सही नही पड़ने के बाद अब ट्रंप अब अपने बच्चो की सलाह से चुनाव प्रचार मे आगे बढ रहे है,अब उनके तीन बच्चे, बड़ा बेटा डोनाल्ड जूनियर(39) बेटी इवानका(34) और छोटा बेटा एरिक (33 )पिता के चुनाव प्रचार की कमान संभालने लगे रहे है.वैसे इवानका के पति जेरेड कुशनर भी सुसर के चुनाव प्रचार से नजदीकी से जुड़ रहे है. ट्रंप के बच्चे मिल कर पिता की छवि बेहतर बनाने और उनकी नीतियो को सकारात्मकता के साथ जनता तक पहुंचाने के लिये कमर कसे हुए है. खबरो के अनुसार अपने चुनाव मे प्रचार मेनेजर कोरी लेवादोंस्की के खिलाफ चुनाव प्रचार ढंग से नही संभालने की शिकायतो के बाद उन्हे हटाने के फैसले से पहले ट्रंप ने अपने बड़े बेटे डोनाल्ड जूनियर से इस बारे मे लंबी मंत्रणा की, उसी के बाद कोरी को इस से हटा दिया गया . खबरो के अनुसार ट्रंप की संताने उनके मौजूदा चुनाव प्रचार की दिशा और तेवरो से संतुष्ट नही है और पिछलेकुछ समय से और अब उन्होने यह जिम्मा सीध खुद ले लिया है ताकि देश का राष्ट्रपति बनने के पिता के रास्ते मेकोई कमीनही आने पाये.वे इस पर नजदीक से नजर रखे हुए है. वे खास तौर पर इस बात को लेकर खासे चिंतित है कि पिता सर्वेक्षणों मे डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन से पी्छे चल रहे है. डोनाल्ड ट्रंप इ्न आरोपो को खासे गुस्से से बेबुनियाद करार दे चुके है कि उनके चुनाव मेनेजर कोरी को हटाने के पीछे उनके बच्चो की कुछ भूमिका है.वैसे कहा यह जा रहा है कि पिछले कुछ माह से ट्रंप अपने बच्चो से चुनाव प्रचार को लेकर निंरतर राय ले रहे है. ट्रंप महिलाओ, समलेंगिक समुदाय जैसे अनेक मुद्दो पर बेटी इवानका की राय को खासी अहमैयत देते है वे कहते है खास तौर पर वो महिलायो के मुद्दे पर बहुत अच्छी राय देती है,पिता ट्रंप का यह कहना है'इन मुद्दो पर वो मेरी गाईड है'वैसे पिता के सक्रिय राजनीति मे जाने के बाद उनकी संताने ही अब तक उनका अरबो का कारोबार संभाल रही है, लेकि अब वे पिता के राजनैतिक भविष्य को भी संवारने मे जुट गये है. यह भी कहा जा रहा है के अगर ट्रंप राष्ट्रपति बन जाते है कि इवानका उनकी बिजनेस एम्पायर की प्रमुख बन सकती है.लेकिन फिलहाल तो ट्रंप के पॉच बच्चो मे से तीन नजदीकी से उनके चुनाव प्रचार से जुड़े है,इस नयी स्थति के मद्देनजर अब यह सवाल भी पूछा जाने लगा है कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति बन जाते है तो उनकी संतानो की राजनीति मे क्या भूमिका होगी.बड़े बेटे जूनियर से यह पूछे जाने पर कि क्या पिता के राष्ट्रपति बनने की स्थति मे सक्रिय राजनीति मे उनकी अहम भूमिका होगी ?, बड़े बेटे जूनियर ने सवाल मजाक मे उड़ते हुए मात्र इ्तना कहा 'शायद तब मै अलास्का चला जाउ और वहा खो जाउ'. बहरहाल इतना तय है ट्रंप के बच्चो की उनके चुनाव प्रचार् जिस तरह से निरंतर भूमिका प्रमुख होती जा रही है,कल सक्रिय्राजनीति मे वे कहा होंगे यह देखना दिलचस्प होगा.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india