बेंगलुरु, 19 सितम्बर, (वीएनआई) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बेंगलुरु में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट 'तेजस' में आज उड़ान भरेंगे।
रक्षामंत्री राजनाथ स्वदेश निर्मित दो सीटों वाले इस लड़ाकू विमान में सुलूर एयर फोर्स स्टेशन से उड़ान भरेंगे। वहीं नौसेना के उपाध्यक्ष वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रक्षा मंत्री भारतीय नौसेना के साथ एक दिन के लिए 20 सितंबर को मुंबई में होंगे, उस दिन पी -75 पनडुब्बी आईएनएस खांदेरी, पी -17 अल्फा जहाज नीलगिरि और भारतीय नौसेना के सबसे बड़े विमान वाहक ड्राईडक को नौसेना में शामिल करने की योजना बनाई गई है।
गौरतलब है कि 'तेजस' एक लड़ाकू विमान है, जिसे कि हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया है, एचएएल को 83 'तेजस' विमानों को बनाने का ठेका मिला है, वहीं एचएएल अब तक 16 एलसीए तेजस लड़ाकू विमान वायुसेना को सौंप चुका है।
No comments found. Be a first comment here!