मास्को, 16 अक्टूबर (वीएनआई)| किर्गिस्तान की सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता सूरोनबे जीनबेकोव ने राष्ट्रपति चुनाव का पहला चरण 54.2 मतों से जीत लिया है।
'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, विपक्षी दल रेसपब्लिका-अटा झुर्ट के नेता उमरबेक बाबानोव नौ अन्य प्रतिभागियों को पिछाड़ते हुए इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे। चुनाव आयोग ने रविवार को कहा कि चुनाव के 97 प्रतिशत मतों की गिनती में बाबानोव ने 33.6 फीसदी वोट हासिल किए। चुनाव में 30 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था, जिसमें कुल 54 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव में नई कंप्यूटर प्रौद्योगिकियों और इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के उपयोग के कारण परिणामों की काफी जल्द घोषणा कर दी गई।
किर्गिस्तान के चुनाव अधिकारियों ने कहा कि यह परिणाम अंतिम नहीं हैं, लेकिन इसमें न्यूनतम बदलाव ही होंगे और इससे अंतिम परिणाम प्रभावित नहीं होगा। जीनबेकोव ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति अल्माबेक अतामबायेव की नीतियों को बरकरार रखने की प्रतिबद्धता जताई है जिनका कार्यकाल 1 दिसंबर को खत्म हो रहा है।
No comments found. Be a first comment here!