जकार्ता 25 मई (वीएनआई) जकार्ता इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में बस स्टेशन के पास हुए दोहरे बम विस्फोट मे पुलिस के अनुसार 3 अधिकारियों की की मौत हो गई है जबकि 5 अधिकारी घायल हुए है इनके अलावा 5 नागरिक भी हताहत हुए हैं पुलिस को शक है कि ये आत्मघाती विस्फोट थे। दोनों विस्फोट 10 मिनट के अंतर ्पर हुए
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 9 बजे (भारतीय समय से दोपहर 2.30 बजे) हुए।पुलिस ने बताया कि धमाके काफी तेज हुए। उनकी आवाज साफ-साफ सुनी जा सकती थी।
गौरतलब है कि पिछले साल 14 जनवरी को जकार्ता में यूएन ऑफिस के पास आतंकियों ने आठ धमाके किए थे। इसमें सात लोगाें की मौत हो गई थी। बाइक से आए 14 हमलावरों ने फायरिंग की थी और ग्रेनेड फेंके थे। बाद में स्पेशल सिक्युरिटी फोर्स ने दो आतंकियों को मार डाला था, जबकि दो ने खुद को उड़ा लिया। इसके अलावा 2000 में आतंकियों ने इंडोनेशिया में कई हमले किए थे।अक्टूबर 2002 में बाली बम ब्लास्ट में 202 लोगों की मौत हुई थी तथा 2003 में जकार्ता के मैरिएट होटल के पास हुए ब्लास्ट में 12 लोग मारे गए थे।