पटना, 02 सितम्बर, (वीएनआई) आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय से चुनावी मैदान में अपना बिगुल फूकेंगे।
कन्हैया कुमार महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे, जिसमे राजद, कांग्रेस, एनसीपी, जीतन राम मांझी की पार्टी हम, शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल शामिल है। सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव बेगुसराय सीट पर कन्हैया कुमार को उतारने के लिए तैयार हो गए हैं। कन्हैया कुमार सीपीएम के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ेंगे, जिन्हें सीपीएम यहां से अपना उम्मीदवार घोषित करेगी। कन्हैया कुमार को विपक्ष अपना उम्मीदवार घोषित करके एनडीए को यह संदेश देने की कोशिश करेगा कि तमाम विपक्षी दल एक हैं। गगौरतलब है कि कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय के बरौनी ब्लॉक के निवासी हैं। उनकी मां बीना देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं, जबकि पिता जयशंकर सिंह किसान हैं।
No comments found. Be a first comment here!