तेहरान, 11 जनवरी, (वीएनआई) ईरान ने तेहरान से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट में क्रैश हुए यूक्रेन के विमान को मार गिराने की जिम्मेदारी ली है, ईरान ने मंगलवार को यूक्रेन के पैसेंजर जेट को निशाना बनाया था।
ईरान की मिलिट्री की तरफ से जारी बयान में 'मानवीय गलती' को क्रैश के लिए जिम्मेदार बताया गया था। ईरान ने कहा है कि जो कोई भी इसके पीछे जिम्मेदार होगा, उसे जरूर सजा दी जाएगी। वहीं ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा, देश की सेनाओं की तरफ से हुई आंतरिक जांच में निष्कर्ष निकला है कि जेट गलती से एक मिसाइल का निशाना बन गया। यह एक मानवीय भूल थी जिसकी वजह से यह भयानक क्रैश हुआ और 176 लोगों की मौत हो गई। जांच जारी है और इस बड़ी घटना के हर पहलु को देखा जाएगा।
गौरतलब है अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच ही बुधवार को यूक्रेन के एक प्लेन क्रैश ने सबके होश उड़ा दिए। यह पैसेंजर प्लेन तेहरान स्थित इमाम खोमनेई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया था। जिसमे सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी।
No comments found. Be a first comment here!