नयी दिल्ली 14 मार्च (वीएनआई) जेनेवा (स्विट्जरलैंड)में आज से संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में सीरियाई शांति वार्ता शुरू हो रही है. इसमें सरकार और विपक्ष के प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेंगे
गौरतलब है कि सीरियाई विपक्ष की उच्च स्तरीय वार्ता समिति ने 11 मार्च को बयान जारी कर कहा था कि सीरिया में युद्ध समाप्त करने के लिये अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने बहुत प्रयास किया, इसलिए सीरियाई विपक्ष 14 तारीख को जेनेवा में आयोजित होनेवाली शांति वार्ता में शामिल होगा।
उल्लेखनीय है कि जेनेवा शांति वार्ता का वर्तमान दौर 29 जनवरी को शुरु हुआ, लेकिन दोनों पक्षों के बीच बड़े मतभेद मौजूद होने की वजह से 3 फरवरी को निलंबित कर दिया गया।