कतर, 31 अगस्त, (वीएनआई) अमेरिका के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद भारत ने अब तालिबान के साथ शुरू हुई औपचारिक बातचीत के दौरान आज कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने तालिबान के नेता शेर मोहम्मद स्टैनिकजई से मुलाकात की। वहीं इस मुलाकात का अनुरोध तालिबान की तरफ से आया था।
भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि इसके लिए तालिबान की ओर से आग्रह किया गया था। दोनों प्रतिनिधि दोहा स्थित भारतीय दूतावास में मिले। इस दौरान अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और देश वापसी की चर्चा अहम रही। वार्ता में भारतीय राजदूत ने ऐसे अफगान नागरिकों, खासकर अल्पसंख्यकों के बारे में चर्चा की गई जो भारत आना चाहते हैं। मंत्रालय द्वारा आगे बताया गया है कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधि के लिए नहीं किए जाने का मुद्दा मित्तल ने उठाया है। वहीं, तालिबानी प्रतिनिधि ने इस बात का आश्वासन दिया है कि इन मुद्दों को सकारात्मक तरीके से सुलझाया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!