नई दिल्ली,18 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में कल 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर नोट बांटने का आरोप लगा है। अब इसी को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कथित महाराष्ट्र कैश-फॉर-वोट घोटाले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा जनता का पैसा किसने लूटा और "आपको टेम्पो में" भेजा।
गौरतलब है कि हीतेंद्र ठाकरे के नेतृत्व में बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) सदस्यों ने मंगलवार को दावा किया कि विनोद तावड़े एक भाजपा उम्मीदवार को 5 करोड़ सौंपने के लिए एक होटल में पहुंचे थे। ये पैसा वोटरों में बांटने के लिए था। हालांकि भाजपा नेता विनोद तावड़ें ने इन आरोपों को सरासर निराधार बताया है। इस मामले को लेकर भाजपा बुरी तरह से फंसती नजर आ रही है क्योंकि वो इस आरोप के बाद विपक्ष के निशाने पर आ चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!