चंडीगढ़, 28 अगस्त (वीएनआई)| पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के मद्देनजर राज्य में हालात पूरी तरह सामान्य हैं और सुरक्षा बल किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह चौकन्ना हैं।
मुख्यमंत्री ने राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा 10 साल की सजा सुनाए जाने के बाद मीडिया से कहा, "हालात पूरी तरह सामान्य है। हमारे सुरक्षा बल चौकन्ना हैं और किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं होने देंगे। अमरिंदर ने कहा कि वह पंजाब में कानून व्यवस्था पर लगातार नजर रखे हुए हैं और रक्षा मंत्री अरुण जेटली से बात भी की है और तत्काल सेना की मदद मुहैया कराए जाने को लेकर आभार भी व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को अदालत का फैसला स्वीकार करना होगा और शांति बहाल होनी चाहिए। उन्होंने कहा, मैं लोक प्रशासन, सेना और पुलिस बलों को सर्वश्रेष्ठ पेशेवराना अंदाज में अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शुक्रवार को जिन जगहों पर हिंसा भड़की थी, उन्होंने उन जगहों का भी दौरा किया और आम नागरिकों तथा मनसा, मौर, बठिंडा, बालुआना और मलोट में तैनात पुलिस बलों से भी मिले।
No comments found. Be a first comment here!