नई दिल्ली 16 अप्रैल (वीएनआई) कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 56 दिनों के निजी अवकाश के बाद गुरुवार को भारत वापस लौट आए हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष बीते 23 फरवरी से अवकाश पर चले गए थे, जब संसद का बजट सत्र शुरू हुआ था, बजट सत्र शुरू होने के पहले ही राहुल के छुट्टी पर जाने पर विपक्षी पार्टियों खासकर भाजपा ने सवाल खड़े किए थे.
ऐसी अटकलें भी लगाई गईं कि सोनिया और राहुल के बीच पार्टी कार्यशैली को लेकर टकराव है, इसीलिए वो नाराज़ होकर छुट्टी पर चले गए पर पार्टी सूत्रों ने इससे इनकार किया था.
तीस मार्च को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में 19 अप्रैल यानि रविवर को दिल्ली में होने वाली \'किसान-मजदूर रैली\' से राहुल की वापसी के संकेत दिए थे. इस बीच विपक्षी पार्टियों ने राहुल गांधी के लौटने पर तंज पर अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी है.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, \"भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई राजनेता इतनी लंबी छुट्टी पर गया हो. राजनीति कोई पार्ट टाइम काम नहीं है. राहुल गांधी को तय करना होगा कि वे राजनीति में रहना भी चाहते हैं या नहीं.\"