बेनॉलिम, 17 अक्टूबर (वीएनआई)। भारत दौरे पर ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आये ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज द्विपक्षीय मुलाकात की। ब्रिक्स सम्मेलन बीते रविवार को संपन्न हो गया। ब्रिक्स में पांच देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट कर बताया, गोवा में तीसरे दिन एक और द्विपक्षीय बैठक। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर का स्वागत किया।