नई दिल्ली, 9 जून, (वीएनआई) मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानून लेकर किसानो और सरकार के बीच पिछले 6 माह से जारी तकरार के बीच मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए खरीफ की फसलों की एमएसपी में 50 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी कर किसानो को खुश करने की कोशिश की है।
केंद्र की मोदी सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में गर्मियों में बोई जाने वाली फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दे दी गई। बताया जा रहा ये बढ़ोत्तरी 50 से 62 प्रतिशत के बीच की गई है। इसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मोदी सरकार ने किसानों के हित में पिछले 7 वर्षों में कई अहम फैसले लिए हैं। उन्होंने आगे कहा इस सीजन में चावल खरीद से 120 लाख किसानों को लाभ मिला है। इसके अलावा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए चावल और बाजरा का सीधे भुगतान किसानों के खाते में हुआ।
गौरतलब है मोदी सरकार के नए कृषि कानून सेपंजाब-हरियाणा, पश्चिमी यूपी के किसान केंद्र से काफी ज्यादा नाराज हैं। जिसके बाद कई किसान संगठनों ने तो छह महीने से दिल्ली से लगती सीमाओं पर डेरा डाल रखा है।