नई दिल्ली, 10 अक्टूबर, (वीएनआई) तुर्की के लड़ाकू विमानों द्वारा उत्तरी सीरिया के कुछ हिस्सों पर बम बरसाए जाने पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हम उत्तर-पूर्व सीरिया में तुर्की द्वारा एकतरफा सैन्य हमले से चिंतित हैं।तुर्की का कदम क्षेत्र में स्थिरता और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर सकता है। इस कदम से मानवीय संकट पैदा होने की संभावना है। मंत्रालय ने कहा हम तुर्की से अपील करते हैं कि वह सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता व संप्रभुता का सम्मान करे और संयम बरते। हम बातचीत और चर्चा के माध्यम से मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान की अपील करते हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि तुर्की का एक्शन सीरिया और आसपास के क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर सकता है। साथ ही साथ मानवता और स्थानीय नागरिकों के लिए भी काफी चिंता का विषय है।
वहीं तुर्की के राष्ट्रपति का कहना है कि उनकी सेना कुर्द लड़ाकों को निशाना बनाकर एक 'सेफ़-ज़ोन' तैयार कर रही है। गौरतलब है कि भारत ने तुर्की के इस हमले पर विरोध ऐसे समय में जताया है जब हाल ही में तुर्की के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर को लेकर पाकिस्तान का समर्थन किया था।
No comments found. Be a first comment here!