नई दिल्ली, 30 जून, (वीएनआई) लद्दाख में गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच जारी तनाव को कम करने के लिए आज दोनों सेनाओ के बीच तीसरी बार अहम बातचीत होगी।
भारत और चीन के कोर कमांडर स्तर की यह बैठक लद्दाख में नियंत्रण रेखा पर जारी भारी तनाव को दूर करने के लिए होगी। वहीँ पिछले एक महीने के अंदर दोनों देशों के बीच ये तीसरी बार होने जा रहा है, जब दोनों देशों के कोर कमांडर स्तर की अहम बैठक हुई है। इससे पहले पिछली दो बैठक चीन के मोल्डो क्षेत्र में हुई, जबकि इस बार यह बैठक भारतीय क्षेत्र के चुशूल में होगी। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का 14 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह आज नेतृत्व करेंगे।
गौरतलब है भारत और चीन सेनाओं के गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद ये तीसरा मौका है, जब दोनों देशो के सेना के कमांडर स्तर की बैठक होने जा रही है। इससे पहले की दो अहम बैठकें विफल रही है।
No comments found. Be a first comment here!