नई दिल्ली, 10 जुलाई, (वीएनआई) लद्दाख के गलवान में भारत-चीन के बीच जारी विवाद के बीच विदेश मंत्रालय ने आज कहा है कि सीमाई मसलों पर भारत और चीन के बीच 16 वीं बैठक हुई है। जिसमे दोनों ही पक्षों ने आपसी संबंधों की मजबूती के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने की जरूरत पर सहमत दिखे।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, बैठक में भारत और चीन ने कूटनीतिक वार्ता में पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा से पीछे हटने की प्रक्रिया में प्रगति की समीक्षा की। मंत्रालय ने आगे कहा कि भारत, चीन के वरिष्ठ सैन्य कमांडर सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी करने के लिहाज से आगे के कदमों पर चर्चा के लिए जल्द बातचीत करेंगे। मंत्रालय ने आगे कहा कि दोनों पक्षों ने जल्द समाधान के लिए राजनयिक, सैन्य स्तर पर संवाद कायम रखने की सहमति जताई है। मंत्रालय के आगे बताया दोनों पक्षों ने सहमति जताई कि संबंधों के समग्र विकास के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में दीर्घकालिक शांति बनाए रखना जरूरी है।
No comments found. Be a first comment here!