नई दिल्ली, 03 अगस्त, (वीएनआई)
1. भारतीय हॉकी टीम और फ्रांस के बीच आज पहला मुकबला खेला जायेगा, इस मैच के साथ ही भारतीय टीम अपने यूरोपीय दौरे की शुरुवात करेगी।
2. दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का चौथा दिन भी बारिश की भेंट चढ़ गया, बांग्लादेश अपनी पहली पारी में 246/8 रन बनाकर खेल रहा है।
3. ज़िम्बाब्वे और न्यूज़ीलैंड के बीच कल खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में ज़िम्बाब्वे ने 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त प्राप्त की।
4. इंग्लैंड टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए तेज़ गेंदबाज एंडरसन की जगह लियाम प्लंकेट को टीम में जगह दी गयी है, 14 सदस्य टीम में मार्क फ़ुटित को भी शामिल किया गया है, चौथा टेस्ट ६ अगस्त से टेंट ब्रिज में खेला जायेगा।
5. वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ गेरी सोबर्स अपने देश के साथी दिग्गज खिलाड़ियों के साथ न्यूयॉर्क में टी-20 मैच खेलेंगे।
6. तीरंदाज़ी विश्व चैंपियनशिप में कल खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला रिकर्व टीम दीपिका कुमारी, लक्ष्मी रानी और रिमिल को रूस की इना स्टेपनोवा, केसिना और तुवाना के हाथो फाइनल में 4-5 से हार का मुह देखना पड़ा, इस हार के साथ भारतीय टीम को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा ।
7. जर्मन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में स्पेन के राफेल नडाल ने इटली के फेबियो फोगनिनी को 7-5, 7-5 से हराकर ख़िताब जीता।
8. प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए दिन के पहले मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पल्टन को 35-29 से हराया, वंही दिन का दूसरा मुक़ाबला पटना पायरेट्स और बंगाल वार्रिअर्स के बीच 20-20 से बराबर रहा।