नई दिल्ली, (वीएनआई) पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद पूरे देश में जारी शोक की लहर के बीच राजनेताओं के साथ बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने भी शोक व्यक्त किया है।
एक नेता और विदेश मंत्री के तौर पर सुषमा को काफी पसंद किया जाता था। उनके निधन पर बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया।
भाजपा सांसद किरण खेर ने लिखा, सुषमा जी के बारे में सुनकर बेहद दुखी और सदमे में हूं। क्या बेहतरीन नेता, वक्ता और मंत्री थीं। मेरी संवेदनाएं।
जावेद अख्तर ने लिखा, सुषमा जी के निधन से बेहद दुखी हूं। लोक सभा में संगीत जगत के अधिकारों के बचाव के लिए उनके ऋणी रहेंगे। आप असाधारण व्यक्ति थीं सुषमा जी। हम हमेशा आपके शुक्रगुजार रहेंगे।
शबाना आजमी ने लिखा, 'सुषमा स्वराज के निधन से बेहद दुखी हूं। राजनीतिक मतभेद होने के बावजूद हमारा रिश्ता बेहद आत्मीय था। मैं उनके नवरत्नों में से एक थी क्योंकि उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्री रहते हुए हमें बुलाया था और उन्होंने फिल्म को इंडस्ट्री की मान्यता दी। स्पष्ट, तेज और आसानी से पहुंच वाली थीं। आत्मा को शांति मिले।
लता मंगेशकर ने लिखा, सुषमा स्वराज जी के अचानक निधन की खबर सुनकर बेहद हैरान और दुखी हूं। वह एक सम्मानित और ईमानदार नेता, एक संवेदनशील और निस्वार्थ आत्मा, संगीत और कविता की समझ रखने वाली और एक प्यारी दोस्त थीं। हमारी पूर्व विदेश मंत्री को हमेशा याद रखा जाएगा।
संजय दत्त ने लिखा, आपकी आत्मा को शांति मिले सुषमा जी। उनकी मृत्यु की खबर सुनकर बेहद हैरान और दुखी हूं। शुरू से ही वह हमेशा मेरी नजदीकी रहीं और बेहद दयालु थीं। उनके परिवार और हमारे राष्ट्र को हुई इस क्षति के लिए मेरी संवेदनाएं।
अनुराग कश्यप ने लिखा, आपकी आत्मा को शांति मिले सुषमा स्वराज जी। आप सबसे बेहतरीन सांसद और मंत्री थीं और अपने मतदाओं के लिए हमेशा मौजूद रहती थीं। मैं आपको मिस करूंगा और मुझे पूरा भरोसा है कि सभी आपको बहुत मिस करेंगे।
बमन इरानी ने लिखा, वह कुदरत की शक्ति थीं। बेहद कम उम्र में चली गईं। उनके असमय निधन से शोक में हूं। यह देश का नुकसान है।
अर्जुन कपूर ने लिखा, भारत ने अपने असाधारण लीडर, मिनिस्टर और पर्सनैलिटी को खो दिया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
स्वरा भास्कर ने लिखा, आपकी आत्मा को शांति मिले सुषमा स्वराज जी। वह गौरव, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध, राजनीति में सम्मान की प्रतीक थीं। एक बेहतरीन सांसद, कई भाषाओं में भाषण देने वाली वक्त, एक दयालु विदेश मंत्री- वह बेहद प्रेरणादायक थीं। मैं उनकी विचारधारा से सहमत नहीं थी लेकिन मैं उनकी निष्ठा और काम करने के तरीके की बेहद प्रशंसा करती हूं।
इन सबके आलावा अन्य कई बॉलिवुड सितारों ने भी अपनी श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है पूर्व विदेश मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार 6 अगस्त की रात कार्डिऐक अरेस्ट के कारण निधन हो गया।
No comments found. Be a first comment here!