काठमांडू, 6 जून (वीएनआई)| नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा आज निर्वाचित हुए। देउबा को 12 साल पहले महाराजा ज्ञानेंद्र शाह ने प्रधानमंत्री पद से हटा दिया था।
71 वर्षीय देउबा को मतदान के दौरान मुख्य विपक्षी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) को छोड़कर अधिकांश दलों का समर्थन मिला। उनकी जीत तय थी, क्योंकि किसी भी पार्टी ने उनके खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा था। पिछले साल अगस्त में देउबा के समर्थन से प्रधानमंत्री बने पुष्प कुमार दहल प्रचंड ने नेपाली कांग्रेस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था, जिसके मुताबिक 24 मई को प्रचंड ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। समझौते के मुताबिक, प्रचंड को निकाय चुनाव होने तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहना था, जबकि प्रांतीय तथा केंद्र स्तरीय चुनाव देउबा के प्रधानमंत्रित्व काल में होंगे।