नई दिल्ली, 4 जुलाई दिग्गज यात्री कार निर्माता होंडा कार्स इंडिया (एचसीआईएल) की जून में बिक्री में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने मंगलवार को बताया कि समीक्षाधीन माह में घरेलू बाजार में उसने कुल 12,804 कारों की बिक्री की, जबकि साल 2016 के जून में कुल 11,407 कारों की बिक्री हुई थी।
होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी योइचिरो यूएनो ने कहा, "एचसीआईएल ने जीएसटी से पहले की अवधि के दौरान बिक्री की चुनौती से निपटने के लिए जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के लागू होने से पहले कार खरीदते समय ग्राहकों को कीमत सुरक्षा का वादा किया था। इससे हमें अच्छी बिक्री बनाए रखने में मदद मिली।"
उन्होंने कहा, "हमारा अनुमान है कि जीएसटी लागू होने, अच्छे मॉनसून के पूर्वानुमान और आने वाले त्यौहारी सीजन के कारण कारों की बिक्री बढ़ेगी।"--आईएएनएस