नई दिल्ली, 09 अप्रैल, (वीएनआई) दुनिया भर में कोरोना वायरस के संकट के बीच आईएमएफ ने कहा 'ग्रेट डिप्रेशन' के बाद सबसे बड़ी गिरावट दुनिया देखेगी।
आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने आजकहा कि कोरोनो वायरस महामारी वैश्विक आर्थिक संकट का कारण बन रही है। अर्थव्यवस्था में सुधार करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया की आवश्यकता होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि , वैश्विक ग्रोथ 2020 में तेजी से नकारात्मक हो जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के 180 सदस्यों में से 170 देशों में प्रति व्यक्ति आय में भारी गिरावट देखने को मिलेगी।
गौरतलब है जॉर्जीवा ने अगले सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक स्प्रिंग बैठक के आगे "संकट का सामना करने, वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए प्राथमिकताएं पर अपने संबोधन के दौरान यह टिप्पणी की।
No comments found. Be a first comment here!