तेहरान, 7 सितम्बर (वीएनआई)| ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी का कहना है कि ईरान प्रमुख देशों के साथ हुए परमाणु समझौते का कभी उल्लंघन नहीं करेगा।
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इस्लामिक रिपब्लिक के मुताबिक, रूहानी ने जापान के प्रधानमंत्री के विशेष दूत मासाहिको कोमुरा के साथ बैठक के दौरान यह बयान दिया। रूहानी ने कहा कि ईरान का अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस और जर्मनी के साथ 2015 में हुए संयुक्त व्यापक कार्ययोजना (जेसीपीओए) समझौता एक महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय समझौता था।
रूहानी ने कहा, आज जेसीपीओए के क्रियान्वयन के बाद हमें किसी को भी इस समझौते का उल्लंघन नहीं करने देना चाहिए। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कई बार जेसीपीओए को लेकर ईरान की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। रूहानी ने बताया, "अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के खिलाफ मीडिया अभियान शुरू करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बताया कि ईरान क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।
No comments found. Be a first comment here!