बेरूत. 20 सितम्बर, (वीएनआई) लेबनानी शिया आंदोलन के नेता हसन नसरुल्ला ने आज कहा कि अगली सूचना तक हिज्बुल्ला सीरिया में बना रहेगा।
नसरुल्ला ने अपने बयान में कहा, ‘इदलिब संधि के बाद भी हम वहां रहेंगे।’ गौरतलब है कि विद्रोहियों के नियंत्रण वाले क्षेत्रों पर सीरियाई सेना के हमलों को रोकने के लिहाज से रूस और तुर्की के बीच इदलिब संधि हुई है। संधि के अनुसार कट्टर आंदोलनकारियों का क्षेत्र में प्रभाव कम करने पर सहमति बनी है। उन्होंने आगे कहा, अगली सूचना तक हम बने रहेंगे।’ इस संघर्ष में सीरिया की सरकार का साथ दे रहे हिज्बुल्ला आंदोलन के नेता नसरुल्ला ने कहा, ‘हमारी मौजूदगी जरूरत और सीरियाई सरकार की रजामंदी से जुड़ी हुई है।’ उन्होंने कहा कि हमें कोई भी सीरिया से निकाल नहीं सकता है। वहीँ इस संधि पर नसरुल्ला ने कहा कि यह सच है कि सात साल से चल रहे खूनी संघर्ष को खत्म करने के दिशा में एक राजनीतिक समाधान हुआ है। हमारे यहां से जाने का फैसला इस पर निर्भर करेगा कि इस संधि के परिणाम कितने सकारात्मक हैं।
No comments found. Be a first comment here!