कोलंबो, 17 नवंबर, (वीएनआई) श्रीलंका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में गोटबाया राजपक्षे को जीत मिली है, वह अब श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने गए है। वह पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के ही भाई है। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गोटबाया को जीत की बधाई दी है।
70 वर्षीय गोटबाया ने 1980 के दशक में भारत के पूर्वोत्तर स्थित ‘काउंटर इंसर्जेंसी एंड जंगल वारफेयर स्कूल’ में प्रशिक्षण लिया था। वहीं बड़े भाई महिंदा राजपक्षे के राष्ट्रपति रहने के दौरान उन्होंने वर्ष 2005 से 2014 में रक्षा सचिव की जिम्मेदारी भी निभाई थी। वर्ष 1983 में उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा अध्ययन में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की। गोटबाया वर्ष 2012 और 2013 में रक्षा सचिव रहते भारत के दौरे पर आए थे। गौरतलब है गोटबाया को चीन की तरफ झुकाव रखने वाला माना जाता है। इसके अलावा तमिल हथियारंबद संगठन लिट्टे के खिलाफ जंग के लिए भी उन्हें याद किया जाता है। एक वर्ग मानता है कि उन्होंने बेहद निर्दयता के साथ लिट्टे के खात्मे के लिए अभियान चलाया था। उन्हें टर्मिनेटर भी कहा जाता है।
No comments found. Be a first comment here!