रियाद, 26 मार्च, (वीएनआई) जी-20 देशों की सऊदी अरब की अध्यक्षता में हो रही वर्चुअल बैठक में आज कोरोना वायरस से निपटने के लिए 5 ट्रिलियन डॉलर लगाने का फैसला किया गया है।
दुनिया के 19 देशों और यूरोपीय संघ के लीडर्स की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस वर्चुअल बैठक के दौरान लीडर्स ने कहा है कि विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाएं कोरोना वायरस की महामारी से उबरने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य, समाज और अर्थव्यवस्था पर होने वाले इसके असर से निपटना प्राथमिकता है। अर्थव्यस्था की सुरक्षा करने के लिए 5 ट्रिलियन डॉलर्स ग्लोबल इकॉनमी में लगाने का फैसला किया गया है। वहीं इस बैठक में भारत से प्रधानमंत्री मोदी ने भी हिस्सा लिया। गौरतलब है अब तक दुनिया में कोरोना वायरस के कारण 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!