खारतूम, 04 जून, (वीएनआई) सूडान में सेना मुख्यालय के बाहर कई सप्ताह से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों पर सैन्य शासकों ने बीते सोमवार को गोलीबारी की। जिसमे कम से कम 30 प्रदर्शनकारी मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए।
गौरतलब हिअ भारी हथियारों से लैस अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के जवान बड़ी संख्या में राजधानी की सड़कों पर तैनात किए गए हैं। गाड़ियों पर मशीनगनों के साथ तैनात जवान अहम पुलों और प्रवेश मार्गों पर निगरानी कर रहे हैं। अमेरिका और ब्रिटेन ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग नहीं करने और राष्ट्रपति उमर अल बशीर को अपदस्थ करने वाले जनरलों से सत्ता असैन्य हाथों में सौंपने का आह्वान किया है।
No comments found. Be a first comment here!