पेरिस, 30 मई (वीएनआई) फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सीरिया में किसी भी तरह के रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर फ्रांस तुरंत कार्रवाई करेगा।
मैक्रों ने देश में आईएस से निपटने के लिए रूस के साथ निकट साझेदारी का आग्रह किया। मैक्रो ने रूस का राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पहली बैठक के बाद संयुक्त सम्मेलन में कहा, हमारी तरफ से एक स्पष्ट लाल रेखा खींची गई है,जो भी रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करेगा, हम उस पर त्वरित कार्रवाई करेंगे।"
मैक्रों ने पुतिन के साथ दो घंटे तक चली वार्ता के बाद कहा कि वह सीरिया संघर्ष के समाधान के लिए रूस के साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि वह राजनयिक एवं राजनीतिक ढांचे के लिए सभी पक्षों से बातचीत के पक्षधर हैं। मैक्रों ने कहा कि यदि किसी ने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया तो फ्रांस त्वरित कार्रवाई करेगा।