नई दिल्ली, 12 जुलाई (वीएनआई)| जम्मू एवं कश्मीर में कानून एवं व्यवस्थता की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार, प्रधानमंत्री कश्मीर की स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। सात रेस कोर्स पर प्रधानमंत्री आवास में इस बैठक के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह ही चार अफ्रीकी देशों की चार दिवसीय यात्रा के बाद स्वदेश लौटे हैं। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीते सोमवार को पर्रिकर, जेटली, डोभाल और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ जम्मू एवं कश्मीर में स्थिति का जायजा लिया था। गौरतलब है कि शुक्रवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में उपजे हिंसक प्रदर्शनों के दौरान 32 लोगों की मौत हो गई।