नई दिल्ली, 17 जुलाई (वीएनआई)| संसद के आज से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मानसून सत्र के महत्व पर जोर देते हुए सभी दलों से देश के हित में काम करने की अपील की।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए संसद पहुंचने के बाद कहा, यह मानसून सत्र कई मायनों में महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दौरान देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा। मोदी ने उम्मीद जताई कि सभी सांसद राष्ट्र के हित में सार्थक बहस में हिस्सा लेंगे। मोदी ने कहा, जीएसटी साबित करता है कि अगर सभी पार्टियां साथ मिलकर देश के लिए काम करें तो अच्छी चीजें हासिल की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मानसून आशाएं लाता है, उसी प्रकार, 'यह सत्र भी उसी आशा की भावना लाया है।'
No comments found. Be a first comment here!