लाहौर, 27 मार्च, (वीएनआई) पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आज जेल से रिहा कर दिया गया। सर्वोच्च न्यायालय ने एक दिन पहले मेडिकल आधार पर उनकी जमानत 6 सप्ताह के लिए मंजूर की थी।
पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा की अध्यक्षता वाली 3 न्यायाधीशों की पीठ ने बीते मंगलवार को नवाज़ शरीफ की याचिका को स्वीकार कर लिया था। उन्हें देश के अंदर अपनी पसंद के किसी भी अस्पताल में इलाज कराने की इजाजत दी। नवाज शरीफ पर पाकिस्तान से बाहर जाने पर रोक रहेगी। पीएमएल-एन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोट लखपत जेल के बाहर इकट्ठा हो गए और जब नवाज़ शरीफ वहां से जा रहे थे तो उन्होंने उनकी कार पर फूलों की बारिश की।
गौरतलब है पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ के 69 वर्षीय प्रमुख नवाज शरीफ लाहौर की कोट लखपत जेल में पिछले साल दिसंबर से बंद थे। उन्हें अल-अजीजिया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में 7 साल कारावास की सजा सुनाई गई है। वहीं उनकी बेटी मरियम नवाज के मुताबिक, शरीफ को हाल के हफ्तों में एनजाइना के चार दौरे पड़े थे।
No comments found. Be a first comment here!