लिस्बन, 22 जून (वीएनआई)| पुर्तगाल के जंगल में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। इस आग में 64 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, अभी भी आग की स्थिति जटिल बनी हुई है।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, पुर्तगाल के नागरिक सुरक्षा संचालन कमांडर विक्टर वाज पिंटो ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि पहले चरण के तहत पेडोगाओ ग्रैंडा में आग पर काबू पा लिया गया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। हालांकि, गाओस क्षेत्र में आग अभी भी बरकरार है लेकिन तापमान गिरावट की वजह से इस पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा।
पुर्तगाल नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण के मुताबिक, गाओस क्षेत्र में आग बुझाने के लिए कुल 1,156 दमकलकर्मी और 413 वाहन लगे हुए हैं। राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डिसुजा और प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने सोमवार को आग बुझाने के दौरान दम तोड़ चुके युवा दमकलकर्मियों के अंत्येष्टि समारोह में हिस्सा लिया।