नई दिल्ली, 19 जून, (वीएनआई) भारत-चीन के बीच लद्दाख के गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा हमारी एक इंच जमीन की तरफ कोई आंख उठाकर देख नहीं सकता।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में हमने अपनी सीमाओं की रक्षा करने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास को महत्व दिया है। हमारे सशस्त्र बलों की आवश्यकताएं, चाहे वह लड़ाकू विमान हों, उन्नत हेलीकॉप्टर, मिसाइल रक्षा प्रणालियां हों, उन्हें भी महत्व दिया जा रहा है। उन्होंने चीन का नाम लिए बिना उसे दो टूक शब्दों में कहा, आज हमारे पास ये क्षमता है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आँख उठाकर भी नहीं देख सकता। आज भारत की सेनाएं, अलग-अलग सेक्टर्स में, एक साथ जाने की क्षमता रखती है। उन्होंने आगे कहा कि न कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद कहा था कि हमरे सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!