मियामी 12 जून (वीएनआई) अमरीकी राज्य फ़्लोरिडा के ऑरलैंडो शहर में एक नाइट क्लब में अज्ञात बंदूकधारी द्वारा की गयी अंधाधुंध गोलीबारी मे कम से कम 20 लोग मारे गये हैं जबकि 42 से अधिक घायल हुए हैं गोलीबारी को अंजाम देने वाला हमलावर भी नाइट क्लब के अंदर ही ढेर हो गया है
ये गोलीबारी शहर में भीड़भाड़ वाले एक समलैंगिक नाइटक्लब 'पल्स' में हुई. चश्मदीदों के अनुसार तड़के दो बजे जब क्लब का समय खत्म होने जा रहा था तब गोलीबारी हुई।हमलावर ने कुछ लोगों को बंधक भी बना लिया था.
पुलिस ने कहा कि घटना में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि ओरलांडो के पल्स नाइटक्लब में गोलीबारी शुरू होने के चार घंटे बाद शूटर मारा गया। शूटर द्वारा गोलीबारी शुरू करने के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और आपात वाहन तैनात कर दिए गए।
एक अन्य ट्वीट में पुलिस ने कहा है कि हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि इस हमले में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं और घायल हुए हैं.
गौरतलब है कि शहर में 24 घंटे के बाद ही यह दूसरी गोलीबारी घटना है। इससे पहले गतशुक्रवार को एक थियेटर में एक बंदूकधारी ने गोली मारकर गायिका क्रिश्टिना ग्रिमी की हत्या कर दी थी। जिस समय गोली मारी गई ,गायिका ने उस समय ही अपना कार्यक्रम खत्म किया था।