नई दिल्ली, 04 जुलाई, (वीएनआई) भारत ने पाकिस्तान की ओर हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई को मात्र दिखावा भर बताया है। साथ ही कहा कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही छिपा बैठा है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि दाऊद इब्राहिम कहां रह रहा है यह किसी से छुपा नहीं है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कहा कि हमें कई बार दाऊद के पाकिस्तान के होने के बारे में जानकारी मिली है लेकिन पाकिस्तान ने इससे साफ इनकार कर दिया है। भारत ने इसके अलावा पाक की ओर हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई को मात्र दिखावा भर बताया है। मुंबई ब्लास्ट को लेकर उनकी नियत कैसी रही है उसे सबने देखा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे कहा कि पाक का दावा है कि उन्होंने कार्रवाई की है लेकिन जब हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात करते हैं तो आप इंकार की मुद्रा में चले जाते हो। आप कहते हैं कि हम आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। रवीश कुमार ने कहा कि यह डबल स्टैंडर्ड का केस है, जिसमें कुछ ऐसा है जहां वे पूरी तरह से उजागर होते हैं, जहां तक पाकिस्तान में आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने के उनके दावों का संबंध है। वहीं रवीश कुमार ने भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को लेकर कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते अभी भी सकारात्मक बने हुए हैं।
No comments found. Be a first comment here!