मुंबई, 07 जुलाई, (वीएनआई) लद्दाख में भारत-चीन के बीच जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी के अचानक लेह-लद्दाख के दौरे पर सैनिकों का हौसला बढ़ाने वाले कदम की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीअध्यक्ष शरद पवार ने तारीफ की है।
शरद पवार ने कहा है कि ऐसी स्थिति पैदा होने के पर देश के नेतृत्व को आगे आकर सेना के जवानों का हौसला बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 1962 में जब हम युद्ध हार गए, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और तत्कालीन रक्षामंत्री यशवंत राव चव्हाण एलएसी पर गए और जवानों का हौसला बढ़ाया। ठीक वैसे ही वर्तमान प्रधानमंत्री ने किया है। जब कभी भी ऐसी स्थिति पैदा हो, देश के नेतृत्व को आगे आकर सैनिकों का हौसला बढ़ाना चाहिए।
गौरतलब है 15 जून को गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे।