नयी दिल्ली 4 फरवरी ( अनुपमा जैन, वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्रीलंका की जनता को उनके स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अंग्रेजी के साथ साथ सिहली तथा तमिल भाषा मे भी शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, \"मैं श्रीलंका की जनता को उनके स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं। दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और साझा मूल्यों से जुड़े संबंध अटूट हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, \"मैं आने वाले वर्षों में श्रीलंका के विकास के लिए कामना करता हूं,और इस महीने के अंत में राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं। गौरतलब है कि श्री लंका के गत माह निर्वाचित राष्ट्रपति ्मैत्रीपाला स्रिसेना इस माह भारत यात्रा पर आ रहे है.राष्ट्रपति का कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है, जिसके लिये उन्होने भारत को चुना है. प्रधान मंत्री मोदी का भी इसके बाद अगले माह के मध्य मे श्रीलंका जाने का कार्यक्रम . श्री लंका के विदेश मंत्री मंगला समरवीरा भी नयी सरकार के शपथ ग्रहण करने के दस दिन के अंदर पिछले माह भारत आये थे. प्रेक्षक इन तमाम घ्टना क्रम को दोनो देशो के संबंधो मे आ रही बेहतर समझ बूझ और प्रगाढता का सूचक मान रहे है. वी एन् आई