नई दिल्ली, 01 जून, (वीएनआई) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपने भारत को विशेष तरजीह वाले देशों की सूची से बाहर कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बहुत बड़ा झटका देते हुए जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रिफरेंस दर्जा वापस ले लिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 4 मार्च को इस बात की घोषणा की थी कि वह जीएसपी कार्यक्रम से भारत को बाहर करने वाले हैं। इसके बाद 60 दिनों की नोटिस अवधि तीन मई को समाप्त हो गई। जीएसपी दर्जा समाप्त करने को लेकर ट्रंप प्रशासन की तरफ से कहा गया कि अमेरिका अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के साथ किस तरह काम करता है, यह आने वाले दिनों में तय किया जाएगा।
गौरतलब है कि जीएसपी दर्जा जिस देश को मिलता है वह अमेरिका को हजारों सामान बिना टैक्स चुकाए निर्यात करता है। ऐसे में अब भारत जो भी सामान अमेरिका को निर्यात करेगा उस पर टैक्स चुकाना होगा। टैक्स चुकाने की वजह से भारत के सामान अमेरिका में महंगे हो जाएंगे और इससे उसकी बिक्री पर असर होगा। वहीं अगर भारत का सामान महंगा मिलने लगेगा तो भारत का निर्यात धीरे-धीरे कम हो सकता है। निर्यात कम होना अर्थव्यवस्थाके लिए ठीक नहीं है, क्योंकि भारत पहले से ही व्यापार घाटा से जूझ रहा है।
No comments found. Be a first comment here!