नई दिल्ली, 07 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से शक्तिहीन हो चुके शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत के प्रधानमंत्री मोदी से मदद मांगी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते रविवार को प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बातचीत कर उनसे हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाईयों की सप्लाई को एक बार फिर से शुरू करने का आग्रह किया।अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत अगर मदद का आश्वासन नहीं देता और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाईयों की सप्लाई को मंजूरी नहीं देता है तो हम उसका करारा जवाब देगें।
गौरतलब है अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण अब तक 10000 लोगों की मौत हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से अमेरिका में 1150 लोगों की मौत हुई है। सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 1200 पहुंच गया। अमेरिकी में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!