वाशिंगटन, 8 मई (वीएनआई)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका अलग होगा या नहीं, वह मंगलवार को इसका ऐलान करेंगे। ईरान परमाणु समझौता तेहरान और छह वैश्विक शक्तियों के बीच 2015 में हुआ था।
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, मैं कल व्हाइट हाउस से दोपहर दो बजे ईरान परमाणु समझौते पर अपने फैसले का ऐलान करूंगा। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन हाल ही में ट्रंप पर दबाव बना चुके हैं कि अमेरिका को इस समझौते से जुड़े रहना चाहिए। ट्रंप ने कई मौकों पर कह चुके हैं कि यदि इस समझौते को संशोधित नहीं किया गया तो अमेरिका इस समझौते से अलग हो जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!