वाशिंगटन, 29 नवंबर (वीएनआई)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया द्वारा अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) परीक्षण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम इस पर नजर बनाए हुए हैं।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, ट्रंप ने मिसाइल परीक्षण के बाद व्हाइट हाउस में संवाददाताओं को बताया, अमेरिका इस पर नजर बनाए हुए है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसे हम संभाल लेंगे। ट्रंप ने कहा कि इस परीक्षण से उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिका की रणनीति में कोई बदलाव नहीं होगा।
उत्तर कोरिया ने इससे पहले 15 सितंबर को मिसाइल परीक्षण किया था, जो जापान के ऊपर से होते हुए प्रशांत महासागर में जा गिरी थी। इस नए मिसाइल परीक्षण के साथ उत्तर कोरिया ने इस साल 20वीं मिसाइल का परीक्षण किया है। अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैट्टिस ने कहा, "उत्तर कोरिया ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया, जो विश्व के लिए खतरा है। इससे पहले अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि मिसाइल ने जापानी सागर में गिरने से पहले लगभग 1,000 किलोमीटर का सफर तय किया था।
No comments found. Be a first comment here!