नई दिल्ली, 7 मई आम आदमी पार्टी (आप) से बर्खास्त किए गए मंत्री कपिल मिश्रा के रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए रिश्वत लेने के आरोप के बाद कांग्रेस ने केजरीवाल की जांच की मांग की। केजरीवाल द्वारा शनिवार को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए कपिल मिश्रा ने एक दिन बाद रविवार को कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को केजरीवाल को दो करोड़ रुपये की रिश्वत देते देखा है।
कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, "एक मुख्यमंत्री के खिलाफ लगाए गए ये बहुत ही गंभीर आरोप हैं। हम इस मुद्दे पर दिल्ली के लोगों से मुखातिब होंगे। इस मामले की पूर्ण जांच की जानी चाहिए।"--आईएएनएस