वाशिंगटन, 08 अप्रैल, (वीएनआई) अमेरिका में तेजी बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के फंडिंग पर 'रोक' लगा दी है।
व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि डब्ल्यूएचओ दुनियाभर में जारी कोरोना महामारी को लेकर चीन केंद्रीत हो गया है। उन्होंने कहा 'हम डब्ल्यूएचओ को दी जाने वाली धनराशि को रोकने जा रहे हैं। हम इस पर बेहद कठोर तरीके से रोक लगाने जा रहे हैं। हम इसे देखेंगे। अगर यह काम करता है तो बहुत अच्छी बात होती। लेकिन जब वे हर कदम को गलत कहते हैं तो यह अच्छा नहीं है।
गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ को सबसे ज्यादा पैसा अमेरिका से मिलता है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सही समय पर कोरोना वायरस की चेतावनी नहीं दिए जाने पर डब्ल्यूएचओ पर पहले से ही भड़के हुए है।
No comments found. Be a first comment here!