नई दिल्ली, 25 नवंबर (वीएनआई)| भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और फिनलैंड के उनके समकक्ष टिमो सोइनी के बीच व्यापार और निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा हुई।
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। इसके साथ ही आपसी हितों के महत्वपूर्ण क्षेत्रों एवं बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। बयान के मुताबिक, दोनों मंत्रियों के बीच चर्चा व्यापार एवं निवेश, व्यावसायिक शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्रों में सहयोग निर्माण पर केंद्रित थी।
No comments found. Be a first comment here!