मुंबई, 26 मई | बीते सप्ताह शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि कर्नाटक में चल रही राजनीतिक उठापटक के कारण शेयरों में उतार-चढ़ाव रहा। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 76.57 अंकों या 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 34.924.87 पर तथा निफ्टी 8.75 अंकों या 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 10,605.15 पर बंद हुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 8.73 अंकों या 0.05 फीसदी की तेजी आई और यह 15,904.41 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में 175.35 अंकों 1.01 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 17,151.43 पर बंद हुआ। सोमवार को कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक हालात के कारण निवेशकों में घबराहट रही और सेंसेक्स 232.17 अंकों या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 34,616.13 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 79.70 अंकों या 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 10,516.70 पर बंद हुआ। मंगलवार को शेयर बाजार में उतारचढ़ाव का दौर रहा और सेंसेक्स 35.11 अंकों या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 34,561.24 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 20 अंकों या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 10,536.70 पर बंद हुआ।
बुधवार को बाजार में तेज गिरावट रही और सेंसेक्स 306.33 अंकों या 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 34,344.91 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 106.35 अंकों या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 10,430.35 पर बंद हुआ। गुरुवार को बाजार में खरीदारी बढ़ने से सेंसेक्स 318.20 अंकों या 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 34,663.11 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 83.50 अंकों या 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 10,513.85 पर बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स 261.76 अंकों या 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 34,924.87 पर बंद हुआ। निफ्टी 91.30 अंकों या 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 10,605.15 पर बंद हुआ।
बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे - भारती एयरटेल (4.43 फीसदी), कोल इंडिया (3.62 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.22 फीसदी), कोटक महिंद्रा बैंक (0.31 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.53 फीसदी) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (11.62 फीसदी)। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - ओएनजीसी (5.24 फीसदी), टाटा स्टील (4.11 फीसदी), आरआईएल (1.25 फीसदी), यस बैंक (1.74 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.06 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (0.63 फीसदी)। राजनीतिक मोर्चे पर, जनता दल (सेकुलर) के प्रमुख एचडी कुमारास्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शुक्रवार को विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है। वहीं, गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी. परमेश्वर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री बने हैं। कर्नाटक में 34 मंत्री कांग्रेस से हैं जबकि 12 मंत्री जेडी (एस) से हैं। वैश्विक मोर्चे पर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन के साथ सिंगापुर में 12 जून को अपनी प्रस्तावित बैठक को रद्द कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!