पटना, 24 फरवरी (वीएनआई)| जनता दल (युनाइटेड) ने राजद नेता तेजस्वी यादव के दरभंगा में आयोजित 'मुसहर सम्मेलन' में भाग लेने को लेकर निशना साधा है। जद (यू) ने राजद की विरासत संभालने के लिए तेजस्वी से राजद के शासनकाल में 46 नरसंहार की घटनाओं में 378 दलितों की हत्या के लिए दलित समुदाय से माफी मांगने को कहा है।
जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, तेजस्वी दरभंगा में 'मुसहर सम्मेलन' में आज भाग ले रहे हैं। उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि उनके पिता लालू प्रसाद तथा माता राबड़ी देवी के शासनकाल में नरसंहार की घटनाओं को अंजाम देकर 378 दलितों की हत्या की गई थी। उन्होंने तेजस्वी को इस दर्द से अनजान बताते हुए कहा, आप तो 'सोने का चम्मच' लेकर इस दुनिया में आए और उसमें भी जो कमी रही, उसे आपके पिताजी ने अन्य लोगों को नौकरी और पद देने के नाम पर बेनामी सपंत्ति के रूप में आपको दे दी। उन्होंने कहा, "राजद के शासनकाल में 46 नरसंहार मामलों में 378 बेकूसरों की हत्या कर दी गई थी। आपके पिता और मां ने अब तक उन परिवारों से माफी नहीं मांगी, परंतु आप उन्हीं की तो विरासत संभाल रहे हैं। आप भी उनकी तरह ही बेनामी संपत्ति के मालिक बन रहे हैं, तो आज इस सम्मेलन में उन परिवारों से माफी मांग लीजिए। "
नीरज ने कटाक्ष करते हुए कहा, "इससे न केवल उन मृतात्माओं को शांति मिलेगी बल्कि आपका सम्मान भी इस समाज में बढ़ेगा। जो आप कर्म कर रहे हैं, उसका फल इसी पृथ्वी पर ही भोगना है। आपके पिता को चारा घोटाले के एक मामले में उच्च न्यायालय से भी राहत नहीं मिली है। आज आपके बुजुर्ग पिता को परिवारों के बीच रहने की जरूरत थी परंतु उनके किए कर्म का फल भगवान उन्हें ऐसे दे रहे हैं। नीरज ने कहा, "यही कारण है कि अपने लिए न सही अपने पिता के द्वारा किए गए कर्मो का पश्चाताप करते हुए इस सम्मेलन में उन नरसंहारों के पीड़ित परिवारों से क्षमायाचना करें, शायद इन आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की दुआएं आपके पिता को मिल जाएं।"
No comments found. Be a first comment here!