वेलिंगटन, 16 जुलाई, (वीएनआई) इंग्लैंड में खेले गए विश्वकप फाइनल में इंग्लैंड के हाथो मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने आईसीसी नियमों की समीक्षा की मांग की है।
गैरी स्टीड ने कहा कि वह अजीबोगरीब तरीके से विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद ‘काफी खोखला’ महसूस कर रहे हैं। क्योंकि 100 ओवर के बाद स्कोर बराबर रहने के बाद भी आप हार गए। लेकिन यह खेल की तकनीकी पेचीदगी है। उन्होंने कहा मुझे यकीन है कि जब नियम लिखे जा रहे होंगे तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि विश्व कप फाइनल ऐसा भी हो सकता है। उन्होंने कहा इसकी जरूर समीक्षा होगी और वे कई तरीके तलाशेंगे।गौरतलब है निर्धारित ओवरों और सुपर ओवर के बाद भी स्कोर बराबर रहने के बाद चौकों छक्कों की संख्या के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।
No comments found. Be a first comment here!