मुंबई, 8 जनवरी (वीएनआई)| शिवसेना नेता और पूर्व पार्षद अशोक सावंत की उनके घर के बाहर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
पुलिस के मुताबिक, सावंत रविवार रात करीब 11 बजे एक मीटिंग से घर लौटे थे, जब कांदिवली इस्ट में स्थित उनके घर के बाहर खड़े दो व्यक्तियों ने उन पर चाकूओं से हमला कर दिया। सावंत (63) पर चाकुओं से कई वार किए गए और उन्होंने समता नगर स्थित अपने घर के बाहर ही दम तोड़ दिया। पुलिस की एक टीम ने उन्हें तत्काल करीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है और दोनों हमलावरों की पहचान कर ली है। प्रथमदृष्टया यह जबरन वसूली का मामला नजर आ रहा है। दिवंगत पार्षद की याद में कांदिवली इस्ट के कुछ हिस्सों को तत्काल बंद कर दिया गया। सावंत दो बार पार्षद रह चुके हैं। उनका अंतिम संस्कार पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार शाम को किया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!