वाशिंगटन, 27 मार्च, (वीएनआई) दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस को 'चीनी वायरस' कहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ फोन पर बातचीत के बाद अपने सुर बदल लिए हैं। साथ ही उन्होंने चीन के प्रयासों के तारीफों के पुल बांध दिए।
डोनाल्ड ट्रंप ने शी जिनपिंग से बात करने के बाद कहा, 'अभी-अभी मेरी चीनी राष्ट्रपति से बहुत अच्छी बातचीत हुई है। हमने आपस में कोरोना वायरस के बारे में बात की जिससे दुनिया का बड़ा हिस्सा प्रभावित है। चीन ने इस वायरस के संबंध में काफी काम किया है और अच्छी समझ विकसित की है। हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मैं इसका सम्मान करता हूं। गौरतलब है इससे पहले पिछले कुछ दिनों से डोनाल्ड ट्रंप लगातार चीन के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। ट्रंप लगातार कोरोना वायरस को चीनी वायरस बता रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस प्रकोप पर जानकारी साझा करने की बजाए चीन ने उसे 'रहस्य की तरफ छिपाकर रखा।
No comments found. Be a first comment here!